80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान में नानपुर अलीराजपुर मार्ग पर वाहनों की सघन चैकिंग की गयी है।

आबकारी विभाग के मैदानी अमले द्वारा सघन कार्रवाई प्रारंभ 

अलीराजपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान के तारतम्य में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा के निर्देश एवं श्री नागेश्वर सोनकेशरी सहायक आयुक्त आबकारी, जिला अलीराजपुर के नेतृत्व में 6 सितंबर 2018 को वृत कट्ठीवाड़ा में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही की गई। 
      इस कार्यवाही में आरोपी कनसिंह पिता चीमा उम्र 48 वर्ष जाति रावत निवासी वेगलगाव थाना सोण्डवा से 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर आरोपी को म. प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) व 34 (2) के अन्तर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही वृत प्रभारी सुनील कुमार मालवीय और उप निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान तथा आरक्षक कालूसिंह बघेल, हितेंद्र सिंह चावड़ा, अजय चंद्रवाल द्वारा की गई। वहीं विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान में नानपुर अलीराजपुर मार्ग पर वाहनों की सघन चैकिंग की गयी है। 

80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार-illigle-wine-alirajpur

अलीराजपुर जिले की हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें
 [right-side]
रहें हर खबर से अपडेट अलीराजपुर न्यूज़ के साथ


एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें