खटटाली में हुई चोरी का पर्दाफाश आरोपी से चोरी का माल हुआ बरामद

थाना जोबट में अपराध क्रमांक 157/2022, धारा 380 भादवि का दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया.
अलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विगत दिवस थाना जोबट क्षेत्रान्तर्गत 31 मार्च 2022 को ग्राम छोटी खटटाली के हीरू डुडवे ने थाने पर सूचना दि कि, उसके घर के पीछे की दीवार से अज्ञात बदमाश घर के अन्दर घुसकर 1 किलो चांदी के जेवरात, 40 हजार रू0 नगद एवं कपडे, आधार कार्ड चुराकर ले गये थे, जिस पर थाना जोबट में अपराध क्रमांक 157/2022, धारा 380 भादवि का दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया। उक्त चोरी की बडी वारदात को पुलिस अधीक्षक के द्वारा गंभीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक दिनेश सोलंकी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा उक्त घटना के संबंध में लगातार प्रयास जारी रखे तथा अपने मुखबीर तंत्र से भी समन्वय बनाये रखा, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस टीम को पता चला कि, ग्राम छोटी खटटाली निवासी माधु पिता नवलसिंह डुडवे एवं दिलीप पिता नुरला, निवासी ग्राम चमारबेगडा द्वारा चोरी छुपे चांदी बेचने की बात कर रहे हैं, जिस पर जोबट पुलिस टीम के द्वारा माधु व दिलीप को घेराबन्दी कर सख्ती से पूछताछ करनें पर इनके द्वारा स्वीकार किया गया कि हीरू डुडवे के घर में घुसकर इनके द्वारा चोरी कि गई थी। दोनों आरोपियों से इनके द्वारा चुराई गये 01 किलो चांदी के जेवरात एवं नगदी 30 हजार रू0 विधिवत जप्त किये गये। 
     उक्त चोरी के आरोपियों की धरपकड में थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक दिनेश सौलंकी के अधीनस्थ टीम के सदस्यों में चैकी प्रभारी खटटाली उनि रणजीतसिंह मकवाना, सउनि सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया, प्रआर गरवरसिंह, प्रआर दिलीप, सैनिक संजय, सैनिक वीरेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने चोरी की वारदात को ज्ञात करने के लिये जोबट पुलिस टीम को बधाई देकर विधिसम्मत पुरस्कृत करनें की घोषणा की है।

alirajpur news- खटटाली में हुई चोरी का पर्दाफाश आरोपी से चोरी का माल हुआ बरामद


रहें हर खबर से अपडेट अलीराजपुर न्यूज़ के साथ


एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें