आबकारी विभाग ने करीब 4,81,000 रूपये की अवैध शराब जप्त की

दल ने घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास किया किंतु अंधेरे का फायदा उठाकर मयूर राठौङ मौके से भाग निकला.
अलिराजपुर। आबकारी विभाग द्वारा बरझर क्षेत्र में पांच लाख रुपये से अधिक मूल्य की अंग्रेजी शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के शराब माफिया मुक्त प्रदेश बनाने की मुहिम के तारतम में आबकारी आयुक्त द्वारा प्रदेश स्तर पर अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अलीराजपुर कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही के नेतृत्व में जिला आबकारी दल द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय एवं परिवहन के रोकथाम हेतु शराब माफियायो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए रात्रि को अवैध शराब की तलाश में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की बरझर निवासी मयूर पिता संतोष राठौड ने भारी मात्रा में अवैध मदिरा का संग्रहण ग्राम बोरकारा के बहेड़ी फलिया स्थित एक मकान में कर रखा है। जिला आबकारी दल मुखबिर की सूचना अनुसार ग्राम बोरकारा के बहेड़ी फलिया स्थित मुखबीर की निशानदेही वाले स्थान पर उपस्थित हुए तो उक्त मकान पर कुर्सी लगाकर दो व्यक्ति बैठे हुए थे जिन्होंने आबकारी दल को देखकर भागने का प्रयास किया किंतु आबकारी विभाग के दल ने घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास किया किंतु अंधेरे का फायदा उठाकर मयूर राठौङ मौके से भाग निकला तथा दूसरें आरौपी मुकेश पिता रतनिया भूरिया को आबकारी दल ने पकङ लिया। बाद में मकान की तलाशी लेने पर कमरे के अंदर गत्ते की पेटियां भरी होना पाया। पेटियों को खोलकर देखने पर पेटीयो में गोवा व्हिस्की के पेट पाव और माउंट बियर के टीन के डिब्बे भरे होना पाया। मौके पर उपस्थित आरोपी से पूछताछ करने पर होने अपना नाम मुकेश पिता रतनीया भूरिया निवासी बोरकारा’ होना बताया तथा भगाने वाला व्यक्ति मयूर पिता संतोष राठौड़ निवासी बरझर होना बताया। 
         उक्त स्थल से कूल 80 पेटियां होना पाया, जिनमें 75 पेटियो में गोवा व्हिस्की के पेट पाव भरे होना पाया तथा पांच पेटियों में माउंट बियर के डब्बे भरे होना पाया। इस प्रकार बरामद कुल 3600 नग गोवा व्हिस्की के पेट पाव एवं 60 नज माउंट केन के डिब्बों में कुल 708 बल्क लीटर अवैध अंग्रेजी मदिरा भरा होना पाया। बरामद मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 4,81,000 रूपये है। बरामद समस्त मदिरा को विधिवत जप्त कर पकड़े गए आरोपी मुकेश भूरिया को गिरफ्तार किया गया तथा आगामी कार्यवाही हेतु पकड़ी गई समस्त अवैध मदिरा और आरोपि को कंट्रोल रूम अलीराजपुर लाया गया।
आबकारी विभाग द्वारा नानपुर एवं जोबट में छापामार कार्रवाई कर दो मोटरसाइकिल वाहनों को अवैध मदिरा परिवहन करते हुए लगभग 83 लीटर मादक पेय पदार्थ ताड़ी, 63 लिटर हाथ भट्टी मदिरा ,एंव लगभग 300 लीटर महुआ लहान जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) में कुल 05 प्रकरण एवं 34(2) में एक महत्वपूर्ण प्रकरण कायम किये। आबकारी विभाग द्वारा की गई उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक गंभीरसिह वास्कले, संजय कुमार कवारे, तृप्ति आर्य, निरीक्षक रेनू भिनडे, आबकारी आरक्षक कालू सिंह बघेल, हितेंद्र चावङा, शंकर लच्छेटा,लालचंद आदि का सराहनीय योगदान रहा। उक्त कार्रवाई के संबंध में जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही द्वारा बताया गया कि अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध जिले में कार्यवाही जारी रहेगी।
रहें हर खबर से अपडेट अलीराजपुर न्यूज़ के साथ


एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें