आबकारी अमले ने 1 लाख 20 हजार रूपये मूल्य की 145 लीटर अवैध मदिरा एवं 03 मोटरसाइकिल जप्त कर 05 प्रकरण दर्ज

जप्त मदिरा एवं वाहन का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 1,20,000 रूपये है।
अलीराजपुर। विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर अवैध मदिरा धारण,परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान’ के तारतम्य आबकारी आयुक्त श्री रजनीश श्रीवास्तव एवं अलीराजपुर कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देश व नागेश्वर सोनकेशरी सहायक आयुक्त आबकारी, जिला अलीराजपुर के मार्गदर्शन मे अवैध शराब विक्रय करने वाले पर लगातार हो रही कार्यवाही मे 20 नवंबर 2018 को जिला आबकारी दल द्वारा अलीराजपुर सर्किल मे अवैध मदिरा की तलाश मे रोड गश्त के दौरान मोरासा रोड नानपुर से वाहन क्रमांक MP 69 MA 8592 पर आरोपी वेस्ता पिता मनसिंह, सेजगाव रोड ग्राम भवरी से वाहन क्रमांक बिना नं. वाले मोटरसाइकिल पर आरोपी बहादुर पिता नरला , ग्राम सेजगाव से वाहन क्रमांक MP 11 MA 5935 से आरोपी कैलाश पिता धनसिंह को अवैध मदिरा परीवहन करते हुए पकड़ा, उक्त 03 वाहनो से 115 लीटर अवैध मदिरा जप्त की गयी। 

        इसी क्रम मे 20-11-18 को जोबट आबकारी दल ने जोबट सर्किल के ग्राम उदयगड में अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर रवी पिता दिलीप निवासी उदयगढ की दुकान से 18 लीटर अवैध मदिरा एवं नरसिंह पिता जगदीश निवासी उदयगढ की दुकान से लगभग 12 लीटर अवैध मदिरा जप्त की गयी। इस प्रकार आज अवैध मदिरा परिवहन करते हुए 03 मोटर सायकिल वाहन एवं 145 लीटर अवैध मदिरा जप्त कर आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं मे कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जप्त मदिरा एवं वाहन का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 1,20,000 रूपये है। उक्त कार्यवाही में जिला आबकारी दल के आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार कवारे, दिनेश सिह चौहान, एवं आरक्षक कालुसिंह बघेल, अजय चर्न्दवाल उपस्थिति रहे।

आबकारी अमले ने 1 लाख 20 हजार रूपये मूल्य की 145 लीटर अवैध मदिरा एवं 03 मोटरसाइकिल जप्त कर 05 प्रकरण दर्ज




अलीराजपुर जिले की हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें
रहें हर खबर से अपडेट अलीराजपुर न्यूज़ के साथ


एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें