संभागीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

किल-कोरोना अभियान के दौरान कोविड़-19 के साथ-साथ मलेरिया, डेगु, चिकनगुनिया आदि बीमारी के लक्षण वाले मरीजों को भी जांच करने एवं किये गये कार्यो का प्रतिवेदन पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिये....
अलीराजपुर। स्वास्थ्य विभाग के संभागीय अधिकारियों ने जिले में भ्रमण किया। उक्त भ्रमण में डाॅ. सी.बी.सोंलंकी सहयोग संचालक एवं श्री सी.एस.शर्मा संभागीय कीट वैज्ञानिक ने अलीराजपुर जिले कोविड़-19 के तहत् की जा रही जाॅच (टू-नाट मशीन) का निरीक्षण किया तथा फीवर क्लीनिक का निरीक्षण करते हुए रेकार्ड संधारण की स्थिति का अवलोकन करते हुए आवष्यक दिशा निर्देश दिये। दिनांक 01 जुलाई 2020 से 15 जुलाई 2020 तक चलने वाले किल-कोरोना अभियान के दौरान कोविड़-19 के साथ-साथ मलेरिया, डेगु, चिकनगुनिया आदि बीमारी के लक्षण वाले मरीजों को भी जांच करने एवं किये गये कार्यो का प्रतिवेदन पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिये। इसके उपरांत कट्टीवाड़ा ब्लाॅक के सब सेन्टर ध्याना, के गाॅव घोडियादरा में कीटनाशक दवा के छिड़काव कार्यो का निरीक्षण किया। 
     निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित जिला मलेरिया अधिकारी जगतसिह कनेश एवं वजेसिह भिन्डे मलेरिया निरीक्षक तथा प्रभारी मलेरिया निरीक्षक मकबुल हुसैन, ए.एन.एम. श्रीमती पुष्पा मोर्य, आशा कार्यकर्ता श्रीमती निता कने, एवं श्रमिको को कार्यो की गुणवत्ता में सूधार एवं शत प्रतिशत कवरेज के संबध में आवष्यक दिशा निर्देश दिये। ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता को भ्रमण के दौरान फिवर सर्वे एवं लार्वा सर्वे करने के निर्देश दिये गये। भ्रमण के उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला अलीराजपुर डा. प्रकाश ढोके एवं अन्य स्टाॅफ के साथ बैठक कर कोविड़-19 एवं अन्य बीमारीयों की रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यो एवं पोर्टल पर किये गये कार्यो की जानकारी प्रतिदिन अपलोड़ करने संबंधित दिशा निर्देश दिये। 

Alirajpur News- संभागीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

अलीराजपुर जिले की हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें
रहें हर खबर से अपडेट अलीराजपुर न्यूज़ के साथ


एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें