प्रशासन, पुलिस एवं नगर पालिका की अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर बडी कार्रवाई
सुरक्षा प्रबंधों के साथ अल सुबह पहुंचकर जेसीबी से अतिक्रमण किया जमींदौज.
91 लाख 59 हजार रू. मूल्य से अधिक की कीमती शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई
अलीराजपुर। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करते हुए बेशकीमती शासकीय भूमि पर किये गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में 91 लाख 59 हजार रूपये से अधिक मूल्य की कीमती शासकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के तहत गुरूवार अल सुबह एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीओपी सुश्री श्रृद्धा सोनकर, नपा सीएमओ श्री अमरदास सेनानी, थाना प्रभारी अलीराजपुर सुरक्षा इंतजाम के साथ अतिक्रमण स्थल कुक्षी रोड पर पहुंचे। यहां चन्दरसिंह पिता रायसिंह द्वारा नपा आधिपत्य की प्रस्तावित व्यवसायिक काॅम्प्लेक्स भूमि पर तीन हजार वर्गफीट में किये गए पक्के निर्माण को जेसीबी से जमींदौज किया गया।
इसके बाद मुर्गी बाजार में शासकीय आयुष डिस्पेन्सरी के पास आवागमन के मुख्य सडक पर किये गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। यहां कुरबान पिता नजीरउद्दीन द्वारा 150 वर्गफीट एवं हासीर रजा पिता अमीन मकरानी द्वारा 750 वर्गफीट में किये गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। उक्त मुख्य मार्ग की सडक पर अन्य लोगों द्वारा किये गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। प्रशासन, पुलिस और नपा की उक्त संयुक्त कार्रवाई के दौरान कडे सुरक्षा प्रबंधों साथ पुलिस बल एवं नपा अमला तैनात था।
आपकी राय