आबकारी विभाग ने दो मोटर सायकिल सहित 72 लीटर अवैध मदिरा जप्त की
म. प्र.आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं मे कुल 2 प्रकरण कायम कर 2 वाहन सहित लगभग 72 लीटर मादक पेय पदार्थ जप्त किया गया।
अलीराजपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान के तारतम्य मे अलीराजपुर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शमीम उद्दीन के निर्देश व सहायक आयुक्त आबकारी नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में जिला आबकारी दल द्वारा मादक पैय पदार्थ का अवैध परिवहन करते हुए दो दुपहिया वाहन जप्त किये गए। अलीराजपुर रोड सोरवा में सुखराम पिता दुरसिह निवासी ग्राम खंडाला के अधिपत्य से वाहन क्रमांक एम पी 46 एमके 8143 पर दो जरी केन मे लगभग 35 लीटर मादक पेय पदार्थ एवं चंदर सिंह पिता खुमसिंह निवासी ग्राम जवानिया के पास वाहन क्रमांक एमपी 69 एमए 7228 से दो जरी केन मे लगभग 37 लीटर मादक पैय पदार्थ परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
इस प्रकार अलीराजपुर आबकारी विभाग द्वारा सोरवा क्शेत्र मे कार्यवाही करते हुए म. प्र.आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं मे कुल 2 प्रकरण कायम कर 2 वाहन सहित लगभग 72 लीटर मादक पेय पदार्थ जप्त किया गया। जप्त अवैध मदिरा एवं वाहनों का बाजार मूल्य लगभग 86 हजार रूपये है। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुनील कुमार मालवीय आबकारी आरक्षक कालु सिंह बघेल, कांतु डामोर, एवं नगर सैनिको का सराहनीय योगदान रहा।
आपकी राय