स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता मार्ग और सेल्फी पाइंट का शुभारंभ
कार्यक्रम के माध्यम से आमजन, ग्रामीणजन तथा अधिक से अधिक मतदाता स्वीप गतिविधियों से जुडे और मतदान दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में मतदाता मतदान हेतु प्रेरित हो।


स्वीप गतिविधियों के संबंधित जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने बताया आज उक्त मार्ग को मतदाता जागरूकता मार्ग के रूप में तैयार करके स्वीप गतिविधियां प्रारंभ की गई है। इसके पश्चात लगातार उक्त मार्ग पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया जिले में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से आमजन को मतदाता जागरूकता के महत्व को बताया जा रहा है। इस कडी में उक्त प्रयास किया गया है। उन्होंने आमजन, समाजसेवी, महिलाओं, पुरूषों आदि सहित प्रत्येक मतदाता से स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जुडकर मतदाता जागरूकता के प्रयासों में सहभागी करने का का आह्वान किया तथा अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
आपकी राय