अलीराजपुर में युवा उत्सव हेतु आवेदन आमंत्रित

विधा अनुसार वेशभूषा, सौदर्यबोध, संगीत, संयोजन, सामंजस्य, अनुशासन के मापदण्डों अनुसार चयन किया जायेगा।

अलीराजपुर। जिले में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी 12 से 16 जनवरी 2021 तक स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस और राष्ट्रीय युवा दिवस पर किया जाने हेतु संचालनालय से दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए कुल 8 विधाओं तबला, गिटार, हारमोनियम, सितार, बांसुरी, कत्थक, भरतनाटयम् एवं शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तान शैली में आयोजन किया जाना है। युवा उत्सव में 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु का कोई भी युवा कलाकार चाहे वे अध्ययनरत हो/गैर अध्ययनरत/कार्यरत/शहरी/ग्रामीण युवक/युवतियॉ 23 से 26 दिसम्बर तक जिले के प्रतिभावान अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागिता हेतु 8 विधाओं का वीडियों बनाकर विभागीय ई-मेल आई-डी dsoalirajpur12@gmail.com या व्हाट्सअप नंबर अजय रिछारिया 9425673490, हेमन्त मुजाल्दे 9039352478, ज्योति राजपूत 9907841508, को भेज सकते है। भेजे गये वीडियों में से सभी विधाओं के वीडियों को जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा निर्धारित मापदण्डों द्वारा चयनित किया जाकर उत्कृष्ट वीडियों को संभाग स्तर के लिए भेजा जायेगा। एक प्रतिभागी केवल एक ही विधा में प्रतिभागिता कर सकता हैं। विधा अनुसार वेशभूषा, सौदर्यबोध, संगीत, संयोजन, सामंजस्य, अनुशासन के मापदण्डों अनुसार चयन किया जायेगा। 

Alirajpur News- अलीराजपुर में युवा उत्सव हेतु आवेदन आमंत्रित

       युवा उत्सव में सहभागिता करने हेतु युवाओं को अपने साथ 02 फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं वाद्ययंत्र लाना अनिवार्य हैं। विभाग द्वारा वाद्ययंत्र उपलब्ध नही कराया जावेगा। युवा उत्सव में भाग लेने के इच्छुक कलाकार दिनांक 26.12.2020 तक कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय संयुक्त कलेक्टर कार्यालय द्वितीय तल कक्ष क्र0 207 अलीराजपुर में कार्यालयीन समय में आवेदन प्राप्त कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। अतः जिले के युवाओं से आव्हान किया जाता हैं कि वे जिला स्तरीय युवा उत्सव के माध्यम से अपनी प्रतिभा को आगे बढाने हेतु उक्त कार्यक्रम में सहभागिता करें। उक्त जानकारी जिला खेल अधिकारी सुश्री संतरा निनामा ने दी।

रहें हर खबर से अपडेट अलीराजपुर न्यूज़ के साथ


एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें