सशस्त्र सेना झंडा दिवस धन संग्रहण में अलीराजपुर जिला प्रदेश में द्वितीय स्थान पर

वर्ष 2017-18 में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के तहत अलीराजपुर जिले को 2 लाख 64 हजार रूपये का लक्ष्य प्रदान किया गया था.
अलीराजपुर। सशस्त्र सेना झंडा दिवस 2017-18 में अलीराजपुर जिले द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक धन राशि एकत्र करते हुए जमा कराई गई। यह उपलब्धि प्राप्त करते हुए अलीराजपुर जिला प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रहा। उक्त उल्लेखनीय योगदान पर म.प्र. की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रशंसा पत्र दिया है। उक्त प्रमाण पत्र एवं संचालनालय सैनिक कल्याण म.प्र. द्वारा प्रदाय स्मृति चिन्ह कलेक्टर श्री शमीम उद्दीन को सशस्त्र सेना झंडा दिवस क्लब के श्री नायक बी देवल एवं सैनिक कल्याण के श्री पूनमसिंह सोलंकी ने प्रदान किया। 
        इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, एसडीएम सोंडवा श्री विजयकुमार मंडलोई, जिला खेल अधिकारी सुश्री संतरा निनामा सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017-18 में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के तहत अलीराजपुर जिले को 2 लाख 64 हजार रूपये का लक्ष्य प्रदान किया गया था जिसके विरूद्ध अलीराजपुर जिले से 5 लाख 650 रूपये का धन संग्रह करते हुए प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

सशस्त्र सेना झंडा दिवस 2017-18 हेतु धन संग्रहण में अलीराजपुर जिला प्रदेश में द्वितीय स्थान पर
[right-side]
अलीराजपुर जिले की हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें

रहें हर खबर से अपडेट अलीराजपुर न्यूज़ के साथ


एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें