आबकारी अमले ने 1 लाख 42 हजार रूपये मूल्य की मदिरा जप्त की
जप्त की गई बीयर मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 1,42,000 रूपये है।
झाडियों में छिपाकर रखी थी बीयर
अलीराजपुर। लोकसभा निर्वाचन 2019 के तीसरे चरण के तहत गुजरात में होने वाले मतदान के मद्देनजर अवैध मदिरा के विक्रय, परिवहन, संग्रहण के विरुद्ध अलीराजपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शमीम उद्दीन के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही के नेतृत्व में आबकारी अमले ने रात्रि गश्त के दौरान रात पौने तीन बजे म.प्र.-गुजरात की सीमा पर स्थित ग्राम फुलमाल के जमरा फलिया के पास हिरण नदी पर बने पुलिया के समीप नदी किनारे झाडियों में रखी ब्लैक फोर्ट बीयर की 84 पेटीयों में 1008 बीयर बौतलें जप्त की गई।
जप्त अवैध मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने से म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) में प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया है। जप्त की गई बीयर मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 1,42,000 रूपये है। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी महादेव सोलंकी, आबकारी उपनिरीक्षक सुनिल मालवीय, संजय कुमार कवारे, गंभीर सिंह वास्कले एवं आबकारी स्टाफ अमानुल्ला खान, लालचंद का सराहनीय योगदान रहा।
आपकी राय