मां तुझे सलाम योजना के तहत वाघा बार्डर भ्रमण हेतु युवाओं का चयन

विभिन्न वर्गो में चयन होने वाले युवाओं का लाटरी पद्धति से चयन की प्रक्रिया की गई।
अलीराजपुर। मां तुझे सलाम योजना के तहत वाघा बार्डर सहित अन्य स्थानों पर भ्रमण हेतु जाने वाले युवाओं के चयन की प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से की गई। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शमीम उद्दीन ने उक्त लाटरी पद्धति के माध्यम से युवाओं का चयन किया। इस अवसर पर विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव उपस्थित थे। लाटरी पद्धति के दौरान डीपीसी श्री विनोद कुमार कोरी, जिला खेल अधिकारी सुश्री संतरा निनामा सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे। विभिन्न वर्गो में चयन होने वाले युवाओं का लाटरी पद्धति से चयन की प्रक्रिया की गई।


अलीराजपुर जिले की हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें