ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का समापन, 650 खिलाडियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त
कलेक्टर श्री शमीम उद्दीन, एसपी श्री विपुल श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा हुए विशेष रूप से उपस्थित.

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शमीम उद्दीन ने अपने संबोधन में खेल प्रतिभाओं को आगे बढने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने ग्रामीष्मकालीन खेल शिविर के माध्यम से सीखी गतिविधियों को निरंतर जारी रखते हुए खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रयास करने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिए कि टंकी मैदान को जन जाति कार्य विभाग से खेल एवं युवा कल्याण विभाग को हस्तांतरित करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिससे यहां खेल गतिविधियां और मैदान का रखरखाव व्यवस्थित ढंग से किया जा सके। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों से खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने की शुभकामनाएं देते हुए कहां ग्रीष्मकालीन खेल शिविर प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्रदान करने का बेहतर माध्यम है। ऐसे शिविर खेल की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने वाले सिद्ध होते है।
ग्रीष्मकालीन खेल शिविर में खिलाडियों को विभाग की तरफ से टी-शर्ट व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। साथ ही प्रशिक्षकों को ट्रेकसूट व प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये। इसके अलावा मॉ तुझे प्रणाम योजनान्तर्गत बाघा बार्डर पर गये किये युवाओं को प्रमाण पत्र दिये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण करके किया। समापन कार्यक्रम में उपस्थित के.सी. भट्ट, ओवरसिंह डावर, राबर्ट डेनियल, पी.एस.स्केल, दिनेश मिस्त्री, जयप्रकाश राठौड, शाहीन मकरानी, गरिमा जोषी, रायमल सस्तिया, लोकेन्द्र कुमार, नीलोफर बिलवाल अजय रिछारिया आनंद निमौरे ,ज्योति राजपूत आदि ने सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन बीआरसी श्री अविनाश बाघेला ने किया। अंत में आभार जिला खेल अधिकारी सुश्री सन्तरा निनामा माना।
[right-side]
आपकी राय