संभागीय सम्मान समारोह में जिले के दो खिलाड़ियों करण भूरिया व तनिषा मोरी का सम्मान
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के हाथों शासकीय उत्कृष्ट उमावि बाल विनय मंदिर इन्दौर के सभागृह में सम्मानित किया गया।
अलीराजपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस पर इन्दौर संभागान्तर्गत जिलों के खिलाड़ियों को जिन्होने 64वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किया है उन्हें मनीश वर्मा संयुक्त संचालक,लोक शिक्षण इन्दौर,संभाग-इन्दौर,श्री हेमन्तकुमार वर्मा सहायक संचालक (क्रीड़ा) लोक शिक्षण संभाग,इन्दौर तथा मुख्य अतिथि के रूप में अंतराष्ट्रीय ओलम्पिक खिलाड़ी श्री पप्पू यादव, सुश्री सविता पारेख विक्रम अवार्डी साफ्टबाल श्री अंकित चितामण विक्रम अवार्डी खो-खो, श्री नरेन्द्र सेमलिया विक्रम अवार्डी खो-खो आदि अन्य अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के हाथों शासकीय उत्कृष्ट उमावि बाल विनय मंदिर इन्दौर के सभागृह में सम्मानित किया गया।
उक्त संभागीय सम्मान समारोह में अलीराजपुर जिले से करण पिता थामस भूरिया, डॉन बास्को एकेडमी अलीराजपुर ने कूड़ो स्पर्धा (37 कि.ग्रा. अन्डर 17 आयु वर्ग) में तथा तनिषा पिता दीपसिंह मोरी स्वामी विवेकानन्द विद्या पीठ अलीराजपुर ने (48 कि.ग्रा. अन्डर 17 आयु वर्ग) में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। सम्मानित खिलाड़ियों की इस सफलता पर कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी अलीराजपुर श्री सी.के. शर्मा़, जिला क्रीडा प्रभारी श्री विनय डावर, प्राचार्य फादर ब्लेज, प्राचार्य समीर कुलकर्णी, खेल प्रशिक्षक श्री प्रदीप कनाड़े, श्री दिनेश खराड़ी, श्री अमजद शेख, अजय रिछारिया, आनन्द निमोरे, सुरेश डावर, जुवानसिंह किराड़, चिमनसिंह मण्डलोई व विद्यालय के शिक्षकों एवं स्टाफ ने बधाई दी है।
1 टिप्पणी