अलीराजपुर आबकारी विभाग ने 5.51 लाख रूपये की अवैध मदिरा का जखीरा पकडा
कुल मात्रा 1008 बल्क लीटर है तथा जप्त मदिरा बाजार मूल्य लगभग 5,51,000 रू है।
अलीराजपुर। झाबुआ विधानसभा उपनिर्वाचन 2019 के तहत आदर्श आचार संहिता लागू होने से चुनाव में अवैध शराब खरीद फरोख्त पर नियंत्रण की दृष्टि से संभागीय आबकारी उपायुक्त श्री विनोद रघुवंशी से प्राप्त निर्देशानुसार अलीराजपुर जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण ,परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री विनय रंगशाही के मार्गदर्शन में संजय कुमार कवारे आबकारी उपनिरीक्षक वृत कट्ठीवाडा द्वारा जिला आबकारी दल के साथ वृत कट्ठीवाडा के ग्राम कवछा मे एक मकान सह दुकान पर मुखबिर की सूचना पर दबीश देते हुए सुरेश पिता रामसिंह तोमर के अधिपत्य से मकान के एक कमरे मे जमाकर रखी 112 पेटी मे 1344 बौतल सुपर मास्टर व्हिस्की जप्त की।
जप्त मदिरा की कुल मात्रा 1008 बल्क लीटर है तथा जप्त मदिरा बाजार मूल्य लगभग 5,51,000 रू है। बरामद समस्त अवैध मदिरा को विधिवत जप्त कर मध्यप्रदेश आबकरी अधिनियम की धारा 34 (1) "क" एंव 34(2) मे प्रकरण कायम कर आरोपी सुरेश पिता रामसिंह तोमर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है उक्त की गई कार्यवाही में जिला आबकारी दल श्री राजेश मण्डलोई सहायक जिला आबकारी अधिकारी, डी के रोकङे, संजय कुमार कवारे आबकारी उपनिरीक्षक, अमानुल्ला खान, हितेन्र्द चावडा, कालुसिह बघेल आबकारी आरक्षक सराहनीय योगदान रहा।
1 टिप्पणी