अलीराजपुर कलेक्ट्रेट में कम्प्यूटर ऑपरेटर पदों पर निकली भर्तिया
मध्यप्रदेश शासन , राजस्व विभाग द्वारा लोक सेवा विभाग के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के कलेक्टर कार्यालय (अलीराजपुर), जिला अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालय अलीराजपुर में रिक्त 03 पद की पूर्ती सविंदा आधार पर किये जाने हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किये जाते है ।
अलीराजपुर । कलेक्टर कार्यालय (अलीराजपुर) में कार्य दिवसों में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूम्बर 2019 तक है ।
पद का नाम | मानदेय | वर्ग संवर्ग |
---|---|---|
कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर | 22770/- ( प्रतिमाह ) | अनुसूचित जनजाति |
शैक्षणिक योग्यताएं
- यूजीसी. से मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि कंप्यूटर संचालन में दक्षता एवं किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा इन कफ्यूटर एप्लिकेशन (डी.सी.ए.) ।
- आवेदन दिनांक को विज्ञान एवं प्रौघोगिकी विभाग द्वारा आयोजित कम्प्यूटर दक्षता प्रमीकरण परीक्षा (सीपीसीटी) प्रमाण पत्र (स्कोर कार्ड ) कम्प्यूटर+ हिंदी टाईपिंग (20 शब्द प्रतिमिनट उत्तीर्ण) अनिवार्य है।
- आयु :- समस्त उम्मीदवारो की आयु सीमा 01.01.2019 को 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
नोट - अजजा अभ्यर्थियों हेतु आयु सीमा मे छूट मध्यप्रदेश शासन भर्ती नियमानुसार दिया जावेगा।
अन्य शर्ते
- निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। आवेदन निर्धारित प्रारूप में न होने की दशा में आवेदन अस्वीकार कर दिया जायेगा।
- आवेदन द्वारा आवेदन पत्र अपूर्ण/त्रुटिमूर्ण अथवा असत्य जानकारी देने पर आवेदन निरस्त किया जावेगा।
- अभ्यर्थी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है
- आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अहर्ता सम्बन्धी स्वप्रमाणित प्रतिलिपियाँ सलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन पत्रों की जाँच के पश्चात् पात्र उम्मीदवारों की मेरिट सूची कार्यालयीन सुचना पटल पर चस्पा की जावेगी एवं nic की वेबसाइट alirajpur.nic.in पर अपलोड की जावेगी। जो आवेदक पत्र नहीं होंगे उन्हें अलग से कोई सुचना नहीं दी जावेगी।
आपकी राय