एक लाख से ज्यादा की एक्सपायरी डेट कोल्ड्रिंग्स नष्ट कराई

विभागीय टीम ने स्टॉल पर बिक रही कोल्ड ड्रिंक और लेमन सोडे की बोतल की जांच, जिसमें अधिकांश एक्सपायरी डेट की मिली।

एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद नगर एवं दल ने की कार्यवाही

अलीराजपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में चन्द्रशेखर आजाद नगर एसडीएम अखिल राठौर, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा एवं टीम ने बुधवार को बरझर में छापामारी कार्यवाही करते हुए दाहोद गुजरात के एक व्यापारी के पास अमानक नमकीन जप्त किया। वही ग्राम के व्यापारी के यहां से बड़ी मात्रा में एक्सपाइरी कोल्ड्रिंक जप्त किया जिसकी कीमत 1 लाख रूपये से ज्यादा की बताई जा रही है। बुधवार को एसडीएम श्री राठौर पूरी टीम के साथ ग्राम बरझर पहुंचे। यहां एक दुकान पर जब जांच की गई तो करीब 2,222 लिटर कोल्ड्रिंक एक्सपायरी डेट की पाई गई जिसकी कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है ।
        इसमे 28 पेटी दावत 6 ओएटी मोझा 1 -1 पेटी सोसियो बिसलरी सोसियो सोडा 48 लीटर फ्रूटी 14 पेटी ओवर मोर 5 एप्पल जूस 6 ऑरेंज जूस 45 लिटर जीरा सोडा सहित अन्य कोल्ड्रिंक थे। सभी कोल्ड्रिंक को जप्त कर नष्ट करने कि कार्यवाहीं की गई। इधर हाट बाजार में व्यापार करने आये दाहोद के एक व्यापारी मनी हरपाल जैन की मारुति वाहन से भी नमकीन जप्त किया गया, जिसमें शुभंकर नमकीन के 500 ग्राम के 146 पैकेट नमकीन ओर वेदांत नमकीन के 71 पैकेट 1 किलो वाले जप्त किये गए। फूड अधिकारी जूतेंद्रसिंह जाधव के अनुसार इन नमकीन में बेंच निर्माण तारीख का उल्लेख नहीं है क्वालिटी की जांच सैम्पल लेकर कार्यवाहीं की गई। उक्त कार्यवाही एस डी एम श्री राठोर, नायब तहसीलदार श्री जितेन्द्र सोलन्की, फूड इंस्पेक्टर श्री धीरेन्द्र सिंह जाधव, पटवारी बाबु पटवारी अजमेर चौकी प्रभारी सिसोदिया पुलिस स्टाफ का अमला मौजूद था ।
     ग्राम बरझर में 1 लाख रु.से ज्यादा की एक्सपायरी कोल्ड्रिंक नष्ट करने की बड़ी कार्यवाही की। बड़ी मात्रा में अमानक नमकीन भी जप्त किया गया। स्टॉल संचालकों को हिदायत दी कि आगे से एक्सपायरी डेट का शीतल पेय और गंदगी पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Alirajpur News-एक लाख से ज्यादा की एक्सपायरी डेट कोल्ड्रिंग्स नष्ट कराई

एक लाख से ज्यादा की एक्सपायरी डेट कोल्ड्रिंग्स नष्ट कराई

एक लाख से ज्यादा की एक्सपायरी डेट कोल्ड्रिंग्स नष्ट कराई

अलीराजपुर जिले की हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें
रहें हर खबर से अपडेट अलीराजपुर न्यूज़ के साथ


एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें