अलीराजपुर एसडीएम के नेतृत्व में एक्सपायरी खाद्य और पेय पदार्थ जप्त कर नष्टीकरण की कार्यवाही की

इस दौरान प्लास्टिक थैलियों से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान की के संबंध में जनजागरूकता लाने का कार्य किया गया।
अलीराजपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में एसडीएम श्री संजीव पांडे, तहसीलदार श्री तिलवारे, नायब तहसीलदार श्री शंशाक दुबे एवं दल ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कार्यवाही करते हुए एक्सपायरी खाद्य और पेय पदार्थ जप्त करते हुए नष्टीकरण की कार्यवाही की। उक्त कार्यवाही में एक्सपायरी डेट का 55 लीटर कोल्ड ड्रिंक्स, 37 किलो नमकीन, 14 किलो हल्दी, 10 किलो लाल मिर्ची, 4.5 किलो मसाले, 1.5 किलो धना पावडर, 1.25 किलो घी, 1 किलो चना, 1 किलो पोहा को जब्त कर नष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त एक अन्य दुकान से 36.5 लीटर अवैध बीयर जब्त की गई। एसडीएम श्री पांडे ने बताया उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

सोंडवा में एक्सपायरी खाद्य सामग्री जप्त कर नष्टीकरण की कार्यवाही की गई

एसडीएम सोंडवा श्री विजय कुमार मंडलोई, तहसीलदार सोंडवा श्री निर्भयसिंह पटेल सहित राजस्व अमले द्वारा ग्राम सोंडवा में एक्सपायरी खाद्य सामग्री जप्त की गई। उक्त कार्यवाही में करीब 51 लीटर पेय पदार्थ एवं बडी मात्रा में पैकेटों में बंद एक्सपायरी खाद्य सामग्री जप्त करते हुए नष्टीकरण की कार्रवाई की गई। इस ग्राम वासियों से प्लास्टिक थैलियों का उपयोग बंद करके कपडे की थैलियों का उपयोग करने का आह्वान किया गया। इस दौरान प्लास्टिक थैलियों से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान की के संबंध में जन जागरूकता लाने का कार्य किया गया।

Alirajpur News-Sondawa News-अलीराजपुर एसडीएम के नेतृत्व में एक्सपायरी खाद्य और पेय पदार्थ जप्त कर नष्टीकरण की कार्यवाही की

अलीराजपुर जिले की हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें
रहें हर खबर से अपडेट अलीराजपुर न्यूज़ के साथ


एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें