दो वर्षीय एनसीव्हीटी सर्टिफाईड कोर्स में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

हाई स्कूल 55 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण ( अंग्रेजी,गणित,विज्ञान के साथ संस्थागत ) रेग्यूलर के रूप में किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल के छात्र ही आवेदन कर सकेगे।
अलीराजपुर। म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन जिला प्रबंधक सुश्री शीला शुक्ला ने बताया जिला अलीराजपुर में भारत सरकार द्वारा दो वर्षीय एनसीव्हीटी सर्टिफाईड कोर्स में प्रवेश के लिये माह जनवरी 2020 के तृतीय या अंतिम सप्ताह में रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। उक्त पाठ्यक्रम  में निशुल्क प्रशिक्षण सुजुकी मोटर्स हल्सपुर गुजरात में दिया जायेगा, प्रशिक्षण के दौरान प्रथम माह से ही दस हजार रूपये का मानदेय प्रतिमाह व अन्य सुविधाए दी जायेगी। साथ ही प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद एनसीव्हीटी प्रमाण पत्र भी दिया जावेेगा। 
Alirajpur News- दो वर्षीय एनसीव्हीटी सर्टिफाईड कोर्स में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित -NCVT-MIS-Alirajpur         उक्त में प्रवेश के लिए 18 से 20 वर्ष तक के युवक आवेदन कर सकते है। हाई स्कूल 55 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण ( अंग्रेजी,गणित,विज्ञान के साथ संस्थागत ) रेग्यूलर के रूप में किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल के छात्र ही आवेदन कर सकेगे। (10वी/12वी कक्षा ओपन स्कूल/महर्षि/ भोज यूनिर्वसिटी इत्यादी या अनियमित ) (प्राइवेट) उत्तीर्ण को मान्यता नही होगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के उपरान्त होगा। 
    बी.ए./बी.कॉम/बी.एस.सी./आई.टी.आई./डिप्लोमा में नामांकित (अध्ययनरत ) उम्मीदवार इस कोर्स में प्रतिभागिता के योग्य नही होगे। उक्त के लिए इच्छुक केवल पुरूष आवेदक आवेदन दिनांक 01 जनवरी 2020 से म.प्र.डे.राज्य गा्मीण आजीविका मिशन, कक्ष क्र 201, द्वितीय तल, संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय  अलीराजपुर, में वांछित दस्तोवज सहित सम्पर्क कर अथवा अधिक जानकारी के लिये निम्न मोबाईल नम्बर 6265378917 एवं 6260038739  पर संपर्क कर सकते है।   



रहें हर खबर से अपडेट अलीराजपुर न्यूज़ के साथ


एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें