प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल ने जोबट-नानुपर व्हाया खट्टाली मार्ग का किया भूमिपूजन
66 करोड 60 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 21.60 किमी उक्त मार्ग के भूमिपूजन अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
66 करोड 60 लाख रूपये की लागत से 21.60 किमी मार्ग का होगा निर्माण
अलिराजपुर। शासन में नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्रसिंह बघेल ने जोबट - नानुपर व्हाया खट्टाली मार्ग के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। म.प्र. सडक विकास निगम लिमिटेड द्वारा निर्मित होने वाले 66 करोड 60 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 21.60 किमी उक्त मार्ग के भूमिपूजन अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने भूमिपूजन करते हुए शीला पट्टिका का पूजन किया। उन्होंने कहा उक्त मार्ग के निर्माण से वर्षों से परेशान हो रहे क्षेत्रवासियों को सुलभ यातायात और आवागमन की सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक जोबट सुश्री कलावती भूरिया ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विधायक अलीराजपुर श्री मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेश पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री भूरू अजनार उपस्थित थे। कार्यक्रम में उदयगढ जनपद अध्यक्ष श्रीमती अजनार, श्री कमरूभाई अजनार सहित बडी संख्या में गणमान्यजन, ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर पारम्परिक तरीके से प्रभारी मंत्री का ढोल मादल के साथ पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया।
1 टिप्पणी