कलेक्टर- एसपी ने जोबट क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण
मुख्य मार्गों पर बेतरतीब तरीके से वाहन पार्कींग करने वालों पर चालानी कार्रवाई, सोशल डिस्टेन्सींग एवं बगैर मास्क लगाए बाजार में घूमने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
जोबट। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव ने जोबट क्षेत्र का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां मुख्य मार्गों, बैंक परिसर सहित कॉलेज परिसर जहां कियोस्क सेंटर संचालित हो रहे है उक्त स्थान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम सुश्री किरण अंजना, तहसीलदार श्री कैलाश सस्तिया, थाना प्रभारी जोबट, नायब तहसीलदार श्रीमती वंदना किराडे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने कोरोना वायरस से बचाव संबंध दिशा निर्देशों का पालन कराए जाने हेतु कडाई से पालन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानों के बाहर सामान फैलाकर रखने वाले व्यापारियों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य मार्गों पर बेतरतीब तरीके से वाहन पार्कींग करने वालों पर चालानी कार्रवाई, सोशल डिस्टेन्सींग एवं बगैर मास्क लगाए बाजार में घूमने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसडीएम सुश्री अंजना के दिशा निर्देशन में शासकीय महाविद्यालय जोबट में विभिन्न बैंकों के पांच कियोस्क के माध्यम से ग्रामीणों को राशि भुगतान की व्यवस्था का जायजा लेते हुए उक्त प्रयास की प्रशंसा करते हुए उक्त स्थल पर आवश्यक कार्रवाही करने संबंधित दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर कियोस्क सेन्टर पर राशि निकालने आए ग्रामीणों से भी कलेक्टर श्रीमती गुप्ता एवं एसपी श्री श्रीवास्तव ने चर्चा की। उन्होंने बैंक परिसर के बाहर वाहनों की व्यवस्थित पार्कींग एवं सोशल डिस्टेन्सींग के पालन संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।