समाजसेवी दीपक चौहान ने सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेन्स जोबट शासकीय अस्पताल को प्रदान की

दीपक चौहान द्वारा ‘‘में कोराना वालेटियंर में पंजीकृत करके अपनी सेवाए समाज के हित में कोविड - 19 की रोकथाम हेतु दी गई है।
अलीराजपुर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर में पंजीकृत वालेटियंर्स द्वारा अपने - अपने क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। वालेटियंर के रूप में कई समाजसेवी भी आगे आ रहे है। विकासखण्ड जोबट से समाजसेवी दीपक चौहान द्वारा ‘‘में कोराना वालेटियंर में पंजीकृत करके अपनी सेवाए समाज के हित में कोविड - 19 की रोकथाम हेतु दी गई है। ‘‘मैं कोरोना वालेटियंर‘‘ दीपक चौहान पूर्व नगर परिषद जोबट अध्यक्ष द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए सर्वसुविधायुक्त एक एम्बुलेंस वाहन शासकीय अस्पताल जोबट को भेंट किया। यह एम्बुलेन्स जिसमें आक्सीजन की व्यवस्था, इमरजेंसी मेडीसिन, ब्लडप्रेशर की मशीन, ऑक्सीमीटर, सेनेटाइजर उपलब्ध रहेगा जो मरीज को इमरजेंसी की स्थिति में सहायक होगा। 
       यह एम्बुलेंस वालेटियंर दीपक चौहान द्वारा अपने पिता स्व. श्री प्रताप जी चौहान की स्मृति में व्यक्तिगत रूप से भेंट कर नगर की जनता को दी गई। उक्त वाहन श्री चौहान ने शासकीय सामुदायिक अस्पताल जोबट में सांसद गुमानसिंह डामोर, पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, पूर्व विधायक अलीराजपुर नागरसिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, एवं किशोर शाह, एसडीएम जोबट श्यामविर सिंह, राकेश अग्रवाल, बीएमओ डॉ. विजय बघेल सहित अन्य की उपस्थित में प्रदान किया। इस अवसर पर अन्य गणमान्यजन, चिकित्सकगण एवं नगर वालेटियंर हरिराम चौहान, सुरेश निनामा एवं विकासखण्ड समन्वयक उदयगढ भुवानसिंह गेहलोत, विकासखण्ड समन्वयक रामसिंह निगवाल, नगरिया सस्तिया, सरिमन साकेत सहित अन्य उपस्थित थे।
 
Alirajpur News- समाजसेवी दीपक चौहान ने सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेन्स जोबट शासकीय अस्पताल को प्रदान की


अलीराजपुर जिले की हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें