शासकीय आईटीआई में प्रवेश पंजीयन की तिथि दिनांक 8 अगस्त तक

488 सीटों पर न्यूनतम योग्यता दसवी उत्तीर्ण के आधार पर प्रवेश की कार्यवाही संपादित होना है।
अलीराजपुर। शासकीय आईटीआई में प्रवेश पंजीयन की तिथि दिनांक 08.08.2021 तक अलीराजपुर, 4 अगस्त 2021 - मध्यप्रदेश स्थित शासकीय आईटीआई में संचालित एनसीवीटी/एससीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यार्थी इंटरनेट के माध्यम से अपने स्तर से अथवा एमपी ऑनलाईन के अधिकृत सहायता केन्द्रों से अथवा एमपी ऑनलाईन के मध्यप्रदेश स्थित किसी भी कियोस्क से iti.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश विवरणिका कौशल विकास संचालनालय की वेबसाइट www.mpskills.gov.in  एवं www.dsd.mp.gov.in  तथा iti.mponline.gov.in पर उपलब्ध है।  
Alirajpur News- शासकीय आईटीआई में प्रवेश पंजीयन की तिथि दिनांक 8 अगस्त तक
        जिले में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अलीराजपुर, जोबट, सोण्ड़वा एंव भाभरा में विभिन्न ट्रेड़- इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्ड़र, कम्प्यूटर आपरेटर प्रोग्रामिंग एण्ड़ असिस्टंेट, स्वीइंग टेक्नालाजी, ड्राफ्टसमेन सिविल एंव मैकेनिक डीजल में 488 सीटों पर न्यूनतम योग्यता दसवी उत्तीर्ण के आधार पर प्रवेश की कार्यवाही संपादित होना है। एमपी आनलाईन में आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन/ रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार/इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन करना/इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 08.08.2021 है। यह जानकारी प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अलीराजपुर श्री एम.एस.भयडि़या ने दी।
अलीराजपुर जिले की हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें